ब्यूरोचीफ शैलेन्द्रसिंह बारडोली गुजरात
गुजरात में नशाबंदी की जितनी भी बात करने की बेकार साबित हुई ।हाईप्रोफाइल टेरेस पार्टी की छत पर से बाईटिंग, शराब ओर हुक्का पार्टी ने पुलिस हिरासत की सफर करवाई ।
गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने एपार्टमेंट के छतपर चल रही शराब शबाब ओर हुक्का पार्टी पर छापेमारी मे वहां मौजूद 21 लोगो मे से 16 की गिरफ्तारी पर सवालों के घेरे मे पुलिस।गुजरात विश्वविद्यालय पुलिस ने अहमदाबाद पंचवटी के पास के एपार्टमेंट की छत पर घेराबंदी बावजूद भी गायब हुए पांच थोड़ी देर मे अपने रिश्ते दारो को लेकर अचानक प्रगट हुए। पकड़े जानेवाले 16 पिक्कडो मे 4 लड़की भी शामिल।
’सेंट्रल विष्ठा नामके बिल्डिंग की छत पर कुशल शाह नामके आदमी ने पार्टी आयोजित की थी। डीजे पार्टी के माहौल में छापेमारी दौरान मची भागदौड़ मे 5 लोग गायब होनकी बात को लेके वहां मौजूद जांच अधिकारी पी.आई एस.आर.बाबा की करवाई शक के घेरे में।
पुलिस के सामने पकड़े गये नबीरो के परिवार ओर राजकीय नेताओकी सिफारिश की घंटी मोबाइल में बजनेकी शुरू हो गई थी। आखिर पुलिस ने अपनी इज्जत प्रतिष्ठा बचाने के लिए मजबूरन 21 लोगोंको गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी
गिरफ्त नशेबाज नबीरो ओर कैटरिंग के समेत 16 लोगो को पुलिस वाहन में नशे की जांच करवाने पुलिस स्टेशन से असरवा सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां भी 5 को नहीं ले जानेकी बात को लेके उच्च पदस्थ अधिकारी काफिले के साथ छापेमारी की जगह पहुंचे। इस पुरे मामलेकी निष्पक्ष जांच खुद करने मे लगे है

