फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष ने कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
भीषण सर्दी को देखते हुए समाजसेवी परमार्थ संस्थान के प्रमुख केशवभान साध एवं फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कंबल वितरण का कार्यक्रम कटरी गंगपुर, ढोली की मढैया, ठाठ की मढ़इया, पृथ्वीपुर, शिकारपुर, छोटी गुलरिया ,बड़ी गुलरिया , कटरी धरमपुरआदि ग्रामों में कंबल वितरण एवं गर्म शर्ट का वितरण किया गया, पिछले दिनों आई भीषण बाढ़ से अधिकांश गांव बिल्कुल खत्म हो गए लोगों के घर मकान खेत गंगा जी की भीषण बाढ़ में डूब गए लोगों की परेशानी को देखते हुए।आज कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया परमार्थ संस्थान के प्रमुख केशवभान साध ने कहा की सर्दी में जो लोग जरूरतमंद है उनको सर्दी से बचने के लिए कंबल एवं पुरुषों को गर्म शर्ट का वितरण किया गया हमारी कोशिश है की जो भी हम जरूरतमंदों के लिए कर सकते हैं वह हमें करना चाहिए सरकार भी ऐसे लोगों को जो भी सरकारी स्तर पर मदद हो सकती है दे क्योंकि यह लोग वास्तव में मुश्किल से जीवन यापन कर रहे हैं फर्रुखाबाद विकास मंच एवं तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि मुसीबत के समय जो सेवा व्यक्ति की जाती है सच्चे अर्थों में वही सेवा ईश्वर पसंद करते हैं।
आज पूरा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है लोगों के घर मकान खेत खलियान सब गंगा जी की बाढ़ में कट गए हैं लोगों के सामने अपने जीवन को बचाने का अस्तित्व पैदा हो गया है ऐसी स्थिति में हम लोगों से जो भी बन सकता है वह मदद की जा रही है और यह मदद लगातार चलती रहेगी उन्होंने कहा की बड़े भाई केशव भान साध का फर्रुखाबाद और फर्रुखाबाद वासियों के प्रति जो प्यार और स्नेह है वह किसी से छुपा नहीं है वह कहीं पर भी रहे पर उनका दिल फर्रुखाबाद के लिए ही धड़कता है यहां के लोगों के दुख दर्द एवं परेशानी में वह हमेशा खड़े रहते हैं और पूरी मदद करते हैं।
आज कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ पंकज राठौर राजीव वर्मा नरोत्तम सिंह प्रधान धर्मवीर राजपूत पूर्व प्रधान शेर सिंह यादव पूर्व प्रधान मनोज यादव संजय यादव संजय साध, नरसिंह राजपूत, रामबरन शाक्य, सत्यनारायण शाक्य, आलोक मिश्रा भूरे , विपिन तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे

