Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: ताजुद्दीन उर्फ सानू गोली कांड में पांच लोगों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

 ताजुद्दीन उर्फ सानू गोली कांड में पांच लोगों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।                                     


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

हरदोई,मल्लावां थाना क्षेत्र में 27 जुलाई को हुए गोली कांड की रिपोर्ट चार दिन बाद पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए ताजुद्दीन उर्फ़ शानू की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज कर ली। पुलिस द्वारा पांच लोगों पर हत्या का प्रयास और उसमें सहयोग करने की धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी कर दिए। 


बताते चलें कि ताजुद्दीन उर्फ़ शानू मल्लावां नगर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल का पर्सनल असिस्टेंट है और उनके सामाजिक कार्यों को देखता है। पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में विगत 12 जुलाई को मुख्य चौराहे पर झगड़ा होने पर कई लोग रंजीत मान रहे थे जिसको लेकर सानू को धमकी भी मिली थी उस धमकी को सानू ने पुलिस को बताई थी लेकिन पुलिस ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया । 



काम को निपटाकर रात करीब 10:00 बजे सानू अपने घर काजीपुर बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहा था जैसे ही हरदोई रोड पर स्थित हनुमान मंदिर स्वागत द्वार के पास पहुंचा बाइकों पर सवार निजाम मंसूरी नौशाद आलम अलीमुद्दीन उर्फ शाका रितेश कश्यप उर्फ अजय, रितेश शर्मा उर्फ कालू द्वारा घेर कर रोकने का प्रयास किया गया। अपने को घिरता देख पीड़ित ने अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। बाइक की रफ्तार बढ़ते देख बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों ने बराबर से बाइक लगाकर गले पर निशाना लगाते हुए रितेश शर्मा द्वारा ताजुद्दीन उर्फ़ शानू को गोली मार दी जिससे वह घायल अवस्था में मोटरसाइकिल चलाते हुए पास के ही गायत्री पेट्रोल पंप पर जाकर गिर गया जहां से उसने फोन द्वारा अपने मित्रों परिजनों व विशाल जायसवाल को गोली मारे जाने की जानकारी दी। 


मौके पर पहुंची पुलिस व जायसवाल द्वारा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया अस्पताल से इलाज कराकर लौटे ताजुद्दीन उर्फ़ शानू ने तहरीर के माध्यम से गोलीकांड में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घायल की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है गोली कांड में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी है

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe