*कोरेनार ग्राम पंचायत के बस्ती में पानी टंकी के ऊपर युवक मिला फांसी पर लटका हुआ*
*फांसी लगा हुआ युवक पी वी 12 नंबर का था, मोटरसाइकिल मिला आधे किलोमीटर दूर पर*
*रिपोर्टर उत्तम बनिक पखांजूर*
विगत रात्रि ग्राम पंचायत कोरोनार के बस्ती में एक युवक फांसी पर लटका जिसे सुबह पानी भरने गए बस्ती की एक महिला ने देखा, देखकर घबरा गई और तत्काल पास में ही सरपंच राजे बाई गोटा के घर जाकर सूचना दी, सरपंच को सूचना मिलते ही सरपंच पति ने बस्ती के आसपास सबको जानकारी दिए देखते ही देखते एक भीड़ जमा हो गई पर पहचानना मुश्किल हो रहा था क्योंकि यह युवक बाहर गांव का था, कुछ ही देर में इसी गांव का एक व्यक्ति गणेश गरामी दौरा मृतक की पहचान की गई, मृतक युवक पीवी 12 ग्राम का था, जिसका नाम शुभंकर दास पिता का नाम कार्तिक दास उम्र 30 वर्ष लगभग बताया गया है, जिसकी सूचना बांदे थाना को तत्काल दी गई, देर ना करते हुए बांदे थाना प्रभारी मनीष नेताम, उप निरीक्षक गिरीश कुर्रे एवं साथ में स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे, सबसे पूछताछ करने के बाद मृतक युवक के परिजनों को घटनास्थल पर बुलाया गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदे लाकर पोस्टमार्टम एवं मर्ग क़ायम कर औपचारिकता पूरा कर परिजनों को सौपा गया, इस घटना को देखते हुए ग्रामीणों में दबी जुबान पर कहा जा रहा है, किसी के द्वारा हत्या की गई है क्योंकि मृतक का मोटरसाइकिल घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूरी पर रखा हुआ था और मृतक पखांजूर के हिसाब बैंक में कार्यरत था, पैसा वसूली के लिए अक्सर कोरोनार आया करता था,