"नाले के बदले रिश्वत?" — ग्रामीणों का आरोप, वन अधिकारी पर ₹1 लाख की घूस मांगने का गंभीर आरोप!
TTN के ब्यूरो रिपोर्ट जितेंद्र शुक्ला
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले के हैदरगढ़ तहसील में जलनिकासी की विकराल समस्या ने तब मोड़ लिया जब भिखरा गांव के ग्रामीणों ने समाधान दिवस के दौरान ज़बरदस्त प्रदर्शन किया।मुख्य बिंदु: 🔴 ग्राम भिखरा, NH-731 पूर्व (56) किनारे – भारी जलभराव से त्रस्त ग्रामीणों किया प्रदर्शन
🔴 वन क्षेत्राधिकारी राकेश तिवारी पर ₹1 लाख रिश्वत मांगने का आरोप, 50 हज़ार पहले ही दिए जाने का दावा🔴 एसडीएम की गाड़ी के सामने धरने पर बैठे ग्रामीण, लगाए “चोर अधिकारी मुर्दाबाद” के नारे
🔴 ग्राम प्रधान नीरज सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन ग्रामीणों की मांग – पक्का नाला बने🔴 DFO का जवाब – "दूसरे की ज़मीन से नाला नहीं निकाला जा सकता"
🔴 SDM राजेश विश्वकर्मा बोले – “समस्या के समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है”
🔴 तहसीलदार शशांकनाथ उपाध्याय ने प्रदर्शनकारियों को दिया समाधान का भरोसा
गंभीर सवाल:
क्या बेमौसम बारिश में बीमारियों से त्रस्त हो रहे ग्रामीणों की सुनवाई होगी?
या समाधान दिवस सिर्फ कागज़ों में ही समाधान बनकर रह जाएगा?