Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

छिंदवाड़ा: भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने पटपड़ा, उमरेठ, चांदामेटा और अंबाडा में ली बूथ बैठक

 मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा से मनीष इंगोले की रिपोर्ट*

भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने पटपड़ा, उमरेठ, चांदामेटा और अंबाडा में ली बूथ बैठक,  

वी बी जी राम जी और संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका, मतदाता सूची से जुड़े विषयों तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से की चर्चा*


*भाजपा परिवार है, केवल राजनीतिक पार्टी नहीं: शेषराव यादव*


*विरोधी पार्टी के नेता भाजपा संगठन से सीखने की सलाह भी देते हैं: शेषराव यादव*

छिंदवाड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने शुक्रवार को परासिया विधानसभा क्षेत्र के परासिया नगर, पटपड़ा, पगारा, उमरेठ मंडल में बूथ स्तरीय बैठक ली। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव द्वारा बैठक के दौरान वी बी जी राम जी और संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका, मतदाता सूची से जुड़े विषयों तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। 


बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि भाजपा संगठन कार्यकर्ता आधारित संगठन है बल्कि हम ये कहें कि भाजपा परिवार है, केवल राजनीतिक पार्टी नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा में जैसा अपनापन है वो किसी भी पार्टी में देखने को भी नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन की तारीफ तो विरोधी नेता भी करते हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी के नेता भाजपा संगठन से सीखने की सलाह भी देते हैं। 


भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की दिशा में ग्रामीण रोजगार का नया भरोसेमंद मॉडल बना है, जो की रोजगार की गारंटी देते हुए भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक महात्मा गांधी के नाम का उपयोग केवल वोट के लिए किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की जो प्रिय था कांग्रेस ने हमेशा उससे परहेज किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को स्वच्छता प्रिय रही लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया तब सबसे ज्यादा विरोध कांग्रेस ने की। उन्होंने कहा की विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन की गारंटी बिल पर चर्चा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने रोजगार की गारंटी वाला बिल लाई है जिसमें रोजगार की गारंटी दी गई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में 100 दिन के रोजगार की बात थी लेकिन नए बिल में 125 दिन के रोजगार की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस योजना को लेकर झूठ बोलने का भ्रम फैलाकर किसान और गरीब मजदूर तथा जनता को गुमराह कर रही है, जबकि यह योजना से मजदूर और किसानों को अधिक लाभ मिलेगा यह लाभकारी योजना है।

भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में VB-G RAM G ग्रामीण रोजगार को सशक्त बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। जहाँ 125 दिन की कानूनी रोजगार गारंटी, साप्ताहिक मजदूरी भुगतान, खेती के मौसम में 60 दिनों का समुचित ब्रेक और बायोमेट्रिक व AI आधारित निगरानी के माध्यम से पारदर्शिता और भरोसे को नई मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ योजना नहीं, करोड़ों ग्रामीण परिवारों के जीवन में स्थिरता और सम्मान का संकल्प है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि मनरेगा में जो काम मशीनों से ही संभव था लेकिन फिर भी मशीनों से काम नहीं किया जा सकता था अब विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन की गारंटी में जहां आवश्यक है वहां मशीनों का उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि G RAM G अधिनयम, 2025, केवल एक पूर्व योजना का प्रतिस्थापन मात्र नहीं है, बल्कि भारत में ग्रामीण रोजगार नीति की पुनर्परिभाषा है। पारदर्शिता, विकास, नियोजन, वित्तीय उत्तरदायित्व, किसान संवेदनशीलता को कानून में समाहित करके, यह सार्वजनिक रोजगार कायक्रमों में विकास बहाल करता है और ग्रामीण भारत को 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्रसर एक सक्रिय भागीदार के रूप में स्थापित करता है। 


भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि बूथ स्तर पर मतदाता सूची का भी हमें ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि हमें देखना है कि मतदाता सूची शुद्ध हो और शुद्ध मतदाता सूची से चुनाव हों। 

बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका, मतदाता सूची से जुड़े विषयों तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहकर संगठन के निर्देशों के अनुसार कार्य करने का आह्वान किया।


बैठक के दौरान जिला महामंत्री कमलेश उईके, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, भारत घई, विजेन्द्र चौहान, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल,  श्रीमती ज्योति डेहरिया, बीएलए 1 मोहन सिंह गौतम, मंडल अध्यक्ष राकेश बेलवंशी, मनीष यादव, बल्लू नागी, संदीप सोनी, संदीप यादव,  अरुण यदुवंशी, जनपद सदस्य कुबेर सूर्यवंशी, विजय साहू, रमेश कल्लू पटेल, मार्कंडेय सूर्यवंशी, विनोद मालवी, राजकुमार सिंह, अंकुश जायसवाल, बलवीर चंद्रवंशी, श्रीमती सुजाता तिवारी, सज्जू तिवारी, महेश सोमकुंवर, श्रीचंद पटेल, कैलाश सोनी, सुखनंदन जावरे, पियूष बत्रा, कमलेश धुर्वे, यमन साहू, अरुण गद्रे, तरुण सोनी SIR विधानसभा प्रभारी BLA-2, बूथ कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe