सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
होटल डी एल ए ( रूम्स एंड रेस्टोरेंट )का पूर्व विधायक वा समाजसेवी ने किया भव्य उद्घाटन
फतेहपुर जिले के भिटौरा बाई पास स्थित NH2 जियो पेट्रोल पंप के निकट होटल डी एल ए ( रूम्स एंड रेस्टोरेंट ) का भव्य उद्घाटन पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह व वरिष्ठ समाजसेवी अशोक तपस्वी ने फीता काटकर किया । वहीं संचालक राकेश सिंह ने बताया कि अभी हमारे होटल में अभी 5 रूम्स बनाए गए है जो सबसे कम प्राइस ₹999 में रुम उपलब्ध है जिसमें कस्टमर के लिए wifi की व्यवस्था के साथ वा पीने का पानी फ्री में दिया जाएगा साथ थी खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था है उपलब्ध है आगे स्टैबलिश होने के बाद और भी रूम्स की व्यवस्था बढ़ाई जाएगी । जिससे आने जाने वाले यात्रियों की जेब में ज्यादा वर्डन न पड़े और एक ही छत के नीचे सारी व्यवस्था भी मिल सके ।
