सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री एवं भाजपा नेत्री/समाजसेविका पूनम श्रीवास्तव के स्वागत से अभिभूत हुए नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव
- सैकड़ों समर्थकों के साथ उत्साह ने तय किया स्वागत का मंजर
- जल्द होगा बड़ा आयोजन, तैयारियां जोरों पर- विनोद
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित ज़िलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के जनपद आगमन पर हुए ऐतिहासिक स्वागत की चहुँओर चर्चा-ए-आम है। लोकप्रिय नेता अन्नू बाबू को भाजपा की जिले में कमान सौपें जाने से जहाँ एक ओर कार्यकर्ताओं में ग़ज़ब का उत्साह है, तो दूसरी ओर अन्नू बाबू के सजातीय बन्धु इसे बिरादरी का बड़ा सम्मान मान कर चल रहे हैं और भाजपा हाईकमान का आभार व्यक्त कर रहे हैं। कायस्थ मंच ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विनोद कुमार श्रीवास्तव कहते हैं कि दशकों बाद किसी पार्टी ने कायस्थों को स्थान दिया है। कायस्थ समाज इसे दिल से लेगा और यादगार बनाकर नई कहानी लिखकर अपनी मौज़ूदगी का अहसास कराएगा। उन्होंने बताया कि अन्नू बाबू के सम्मान में अगले पखवारे एक विस्तारित आयोजन करके कायस्थ समाज एक नई पटकथा लिखेगा।
शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिला महासचिव/समाज सेविका पूनम श्रीवास्तव ने अपने तमाम समर्थकों के साथ ज़ोरदार ढंग से स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सजातीय बन्धु भी मौजूद रहे।
इस ख़ास मौक़े को यादगार बनाने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूनम श्रीवास्तव द्वारा शहर के पत्थरकटा चौराहा स्थित अपने आवास के बाहर वृहद् स्वागत द्वार बनवाया गया था, इसके अतिरिक्त टेंट लगाकर मंच सजाते हुए विशेष तैयारी की गई थी। शहर भ्रमण के दौरान अन्नू श्रीवास्तव का काफ़िला जैसे ही वहाँ पर पहुँचा बड़ी संख्या में पहले से मौजूद अपने समर्थकों के साथ पूनम श्रीवास्तव ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और ढोल-ताशों की धुन के बीच पटका पहनाकर प्रभावी ढंग से स्वागत किया और मुंह भी मीठा करवाया। इस दौरान पूनम श्रीवास्तव द्वारा मौजूद समर्थकों और अन्नू बाबू के क़ाफ़िले में शामिल लोगों का भी मुंह मीठा कराया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू बाबू ने यहां पर भाजपा नेत्री और मौजूद समर्थकोंका आभार भी जताया। यहाँ पर स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से पूनम श्रीवास्तव के अतिरिक्त कायस्थ मंच ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विनोद कुमार श्रीवास्तव, चित्रांश महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास्तव, महासचिव रामजी श्रीवास्तव, वरिष्ठ डेंटिस्ट विवेक श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, राकेश कुमार श्रीवास्तव, संगीता द्विवेदी, गायत्री सिंह, सुधा मौर्या, विवेक श्रीवास्तव (आख़िरी आँसू), शिवम् श्रीवास्तव, ओम श्रीवास्तव, ऐश्वर्य श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, सुशांत श्रीवास्तव आदि तमाम भाजपाई एवं सजातीय बन्धु मौजूद रहे।



