ब्रेकिंग न्यूज़ .....
पलक के गले में मूंगफली का दाना फसने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद जहानगंज थाने के गांव रुनी गांव के अनुज कठेरिया अपनी पत्नी रेनू के साथ बृहस्पतिवार शाम सात बजे के करीब घर में काम कर रहे थे। उनकी बेटी पलक (4) अपने दो अन्य भाइयों के साथ कमरे में मूंगफली खा रही थी। इसी दौरान अचानक पलक के गले में मूंगफली का दाना फंस गया। कुछ देर बच्चे शांत रहे, मगर जब पलक बेहोश होने लगी, तो बच्चों ने परिवार के लोगों को सूचना दी। अनुज ने मौके पर पहुंचकर पलक की पीठ ठोंक कर उसके गले में फंसा दाना निकालने का प्रयास किया मगर नाकाम रहे। हालत में कोई सुधार न होने पर वह बालिका को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।