*शिवपाल सिंह ने इ.सुघर सिंह दोहरे को बनाया समाजवादी*
*सपा राष्ट्रीय महासचिव ने सुघर सिंह की कार में लगाया सपा का झंडा,*
*इ.दोहरे को 201विधान सभा में एसआईआर की सौंपी जिम्मेदारी,*
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को इटावा निवासी आयकर विभाग के अधिकारी रहे इं.सुघर सिंह दोहरे को उनके जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें बधाईयां देते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई है।वहीं जन्मदिवस पर मौजूद दर्जनों समाजसेवी राजनेताओं ने श्री दोहरे को सपा की सदस्यता लेने पर बधाईयां और शुभकामनाएं दी हैं।
इस मौके पर सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रिटायर्ड आयकर अधिकारी इ.सुघर सिंह दोहरे की कार में समाजवादी पार्टी का झंडा लगा कर उन्हें भरथना 201 विधानसभा क्षेत्र में एस आई आर पर तेजी से कार्य कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।इससे पूर्व सपा महासचिव श्री यादव ने इं.दोहरे से भरथना विधान सभा क्षेत्र और समाजवादी विचारधारा व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर मिशन को लेकर जमकर चर्चा की।
इस अवसर पर इ.सुघर सिंह दोहरे को बधाई देने वालों में पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट व पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.रामयश सिंह यादव,पूर्व मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश शास्त्री,विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर जसवंत नगर,सपा जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह प्रजापति,जिला सचिव चंद्र मोहन,शरद प्रताप सिंह, बसंत प्रताप सिंह,जिला उपाध्यक्ष विद्याराम यादव, जिला सचिव जितेन्द्र यादव उर्फ मोना,सर्वेश शाक्य, राजीव यादव,फरहान शकील,आदित्य त्यागी आकाश यादव,शिवम, संतोष राजपूत,हरी बाबू वर्मा,महावीर सिंह फौजी आदि के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के समाजवादी नेता पदाधिकारी,कार्यकर्ता समर्थक मौजूद रहे।

