आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
28 दिसंबर 2025
मन की बात का 129 वे एपिसोड को आज वार्ड नंबर 31 की सभासद के साथ सुना और देखा गया
झांसी।आज मन की बात का 129 वां एपिसोड वार्ड नंबर 31 के सभासद रितिका तिवारी के निवास पर सुना गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 129 वे एपिसोड का आज प्रसारण हुआ, जो इस साल का अंतिम एपिसोड था. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश की 2025 में हुई महत्वपूर्ण उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन किया और साथ ही नए वर्ष 2026 की चुनौतियों, विकास की संभावनाओं और भविष्य के लिए योजनाओं पर भी चर्चा की।जिसे वार्ड के प्रमुख लोगो के बीच देखा और सुना गया।आनन्द बॉबी चावला झांसी।
