सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*रोमांचक मुकाबले में सहारा हॉस्पिटल राइजिंग स्टार कानपुर की शानदार जीत*
फतेहपुर जनपद के देवमई ब्लॉक स्थित सुजावलपुर स्पोर्ट्स ग्राउंड में ग्रामीण युवा क्रिकेट यूनियन (GYCU) संस्था परिवार द्वारा आयोजित अमर शहीद प्रीमियर लीग (ASPL) सीजन–9 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। यह मैच सहारा हॉस्पिटल राइजिंग स्टार कानपुर और मौदहा रॉयल हिटर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सहारा हॉस्पिटल राइजिंग स्टार कल्याणुर कानपुर के टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, बल्लेबाजी करने उतरी मौदहा रॉयल हिटर की ने टीम 15 ओवर में 145 रन 9 विकेट खोकर बनाए। जिसमें कप्तान कपिल अवस्थी ने 24 गेंदों में 44 रन और अंकित पटेल ने 24 गेंदों में 31 रन का योगदान दिया। सहारा हॉस्पिटल राइजिंग स्टार कानपुर की तरफ से गेंदबाजी में भूपेंद्र यादव ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट एवं भूपेंद्र ठाकुर ने 3 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहारा हॉस्पिटल राइजिंग स्टार कल्याणुर कानपुर ने भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने 23 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे ,जबकि ऋषि ने 12 गेंदों में 1 चौका ,2 छक्के की मदद से 25 रन का योगदान दिया और टीम को 14.5 ओवर में 9 ओवर में 1 विकेट से जीत दिलाई। मौदहा रॉयल हिटर टीम की तरफ से गेंदबाजी में अंकित वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए और फुरकान ने 3 ओवर 38 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि जमाल अहमद ग्राम प्रधान सुजावलपुर ने प्रदान किया। इस अवसर पर GYCU संस्था परिवार के वरिष्ठ संरक्षक सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी शिवस्वरूप, महानिदेशक ए.बी. बाबू, डॉ. अंकित सिंह, दिलशाद, अजय कुमार, ज्ञानेंद्र पांडेय, शिवाकांत , रामनरेश सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी एवं दर्शक मौजूद रहे।