Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

मुजफ्फरनगर/नई दिल्ली: नई दिल्ली में मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ‘ऑनर ऑफ अशोक अवार्ड’ से सम्मानित, उत्कृष्ट नेतृत्व को मिला सम्मान

नई दिल्ली में मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ‘ऑनर ऑफ अशोक अवार्ड’ से सम्मानित, उत्कृष्ट नेतृत्व को मिला सम्मान....

रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 

मुजफ्फरनगर/नई दिल्ली: मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा को उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों और पुलिस सेवा में अनुकरणीय समर्पण के लिए प्रतिष्ठित ‘ऑनर ऑफ अशोक अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान चार्ल्स वाल्टर्स काउंसिल फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च की ओर से प्रदान किया जाता है।


चार्ल्स वाल्टर्स कांउसिल फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च (सीडब्ल्यूसीआईआर) द्वारा लोक प्रशासन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित ऑनर ऑफ अशोक अवार्ड हिमाचल एवं राजस्थान के पूर्व गर्वनर कलराज मिश्रा द्वारा एसएसपी संजय कुमार वर्मा को देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित किया। पुरस्कार उन प्रतिष्ठित नौकरशाहों और नीति निर्माताओं को दिया जाता है जिन्होंने शासन को सुदृढ़ बनाने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असाधारण नेतृत्व का प्रदर्शन करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऑनर ऑफ अशोक अवार्ड का उद्देश्य केवल एक मानद उपाधि से कहीं अधिक, प्रशासनिक उत्कृष्टता में एक राष्ट्रीय मानक स्थापित करना है। इसका उद्देश्य संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और परिवीक्षाधीन अधिकारियों की तैयारी कर रहे युवा उम्मीदवारों को प्रेरित करना और उन्हें सकारात्मक बदलाव लाने वाले नेतृत्व गुणों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।


एसएसपी संजय कुमार वर्मा को यह पुरस्कार वर्षों तक पुलिस सेवा के प्रति निष्ठा, समर्पण, असाधारण नेतृत्व, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका व राष्ट्र की प्रगति में उनके अथक प्रयासों और अमूल्य योगदान के लिए दिया गया है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe