रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
सांसद आवास के पास 18 डिसमिल सरकारी भूमि पर कब्जा,जिलाधिकारी के आदेश पर पैमाइश के बाद अतिक्रमण हटाया गया
फर्रुखाबाद में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के आवास के पास 18 डिसमिल सरकारी भूमि पर वर्षों से चला आ रहा अतिक्रमण हटा दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार द्वारा कराई गई पैमाइश में यह भूमि ग्राम सभा की निकली, जिसके बाद इसे कब्जा मुक्त कराया गया।
यह मामला शहर के ठंडी सड़क आईटीआई चौराहे पर स्थित सांसद मुकेश राजपूत के आवास के पड़ोस का है। इस 18 डिसमिल भूमि पर वाल्मीकि समाज के लोगों का कब्जा था। वर्तमान में कृष्ण वाल्मीकि इस भूमि पर कबाड़ भरकर रखे हुए थे।
इस भूमि के स्वामित्व को लेकर दलित समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद था। दूसरे पक्ष के नगला मसेनी निवासी संजय वाल्मीकि ने पूर्व में जहर खा लिया था, जिसके बाद उनकी पत्नी संतोषी देवी ने सांसद पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। हालांकि, सांसद ने उस समय भी इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि उन्होंने किसी को कब्जा नहीं कराया है।
सांसद का नाम सामने आने के बाद अधिकारी सक्रिय हुए। जिलाधिकारी के आदेश पर मामले की जांच की गई, जिसमें भूमि सरकारी पाई गई। मंगलवार को तहसीलदार सनी कनौजिया पुलिस बल और राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भूमि की पैमाइश कराई, जिसमें यह 18 डिसमिल भूमि ग्राम सभा नगला खारबंदी की निकली।
सरकारी भूमि पाए जाने के बाद जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया। तहसीलदार सनी कनौजिया ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पैमाइश कराई गई थी, जिसमें भूमि सरकारी निकली। इसे पूरी तरह से कब्जा मुक्त करा दिया गया है।