Etawah News: पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: कोतवाली पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए गए एक अभियान के तहत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन पर शांति भंग करने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान बृजनंदन उर्फ नंदू (48) पुत्र मोहनलाल और नवनीत वर्मा उर्फ ऋषभ (22) पुत्र संजीव कुमार वर्मा के रूप में हुई है। दोनों कैस्त, थाना जसवंतनगर, इटावा के निवासी हैं।
पुलिस ने इन अभियुक्तों को भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धाराओं 170, 126 और 135 के तहत गिरफ्तार किया। उन्हें माननीय उपजिलामजिस्ट्रेट जसवंतनगर, इटावा के समक्ष पेश किया गया। यह कार्रवाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल भाटी के निर्देशन में की गई।