Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जसवंतनगर/इटावा: पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 Etawah News: पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 



जसवंतनगर/इटावा: कोतवाली पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए गए एक अभियान के तहत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन पर शांति भंग करने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान बृजनंदन उर्फ नंदू (48) पुत्र मोहनलाल और नवनीत वर्मा उर्फ ऋषभ (22) पुत्र संजीव कुमार वर्मा के रूप में हुई है। दोनों कैस्त, थाना जसवंतनगर, इटावा के निवासी हैं।

पुलिस ने इन अभियुक्तों को भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धाराओं 170, 126 और 135 के तहत गिरफ्तार किया। उन्हें माननीय उपजिलामजिस्ट्रेट जसवंतनगर, इटावा के समक्ष पेश किया गया। यह कार्रवाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल भाटी के निर्देशन में की गई।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe