सीरीरनगर कश्मीर
संवाददाता ग़ुलाम जिलानी
विषय,,,,, रोटन मीट की वजह से बीमारी फेलने का खतरा पिछले दिनों वादिये कश्मीर मैं रोटन मीट जो की बाहर से आ रहा था वो भारी मात्रा मैं ज़ब्त किया गया था,, और फ़ूड डिपार्टमेंट वालों ने जो रोटन मीट के सैंपल लिए थे उनके टेस्ट सामने आये और टेस्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की इन मैं कैंसर पैदा करने वाले केमिकल कार्रमोज़ायिन का प्रयोग किया जा रहा था जो की मानवता के लिए हानिकारक है,, हालाँकि यह केमिकल रोटन मीट मैं इस्तेमाल करने पर पाबंदी है,, अब तक कोर्ट मैं 27केस पेश किये जा चुके हैँ और उन पर 87लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है और कुछ रेस्टोरेंट के लाइसेन्स भी रद्द किये गए हैँ,,
इसी रोटन मीट को लेकर कश्मीर की जनता मैं गुस्सा था कियुँकि यहाँ पर कैंसर की किडनी फ़ैल के मरीज़ों की संख्या काफी बढ़ रही थी,, कश्मीर की जनता की सरकार से ये अपील है की रोटन मीट सप्लाई करने वालों पर और इसके बेचने वालों पर क़ानूनी कार्रवाही की जाए ताकि भवषय मैं कोई मानवता को नुकसान ना हो