श्री बाकेबिहारी की छठवें दिवस की आरती शिव प्रकाश दीक्षित द्वारा संपन्न हुई।
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई
मल्लावां हरदोई श्री राम उत्थान एवं विकास समिति के द्वारा रासलीला का आयोजन किया गया। शिवकास दीक्षित ने आरती कर रास लीला का शुभारंभ कियाजानकारी के अनुसार बड़ा चौराहा रामलीला मैदान में श्री बाल कृष्ण रासलीला का वृंदावन धाम द्वाराआयोजन हो रहा है जिसमें छठवें दिवस पर शिव प्रकाश दीक्षित ने पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही वृंदावन धाम से पधारे मंडलाधीश स्वामी हरि ओम शरण शर्मा का दीक्षित द्वारा स्वागत किया वही मंडलाधीश ने श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता लीला का मंचन किया यह दिखाया गया कि मित्र किस तरह से निभाई जाती है मित्र थके हारे चरणों को देख करके बहुत ही मन में रुदन किया और उनके चरणों को धोकर चरणोंदक पिया राज दरबार में राजा बनकर मित्र सुदामा का स्वागत किया सुदामा जब अपने घर वापस पहुंचते हैं तो बांके बिहारी की कृपा से उनका घर महल बन गया जो सुदामा दिन भर भीख मांग करके अपना परिवार नहीं चला पाते थे उन पर भगवान की ऐसी कृपा हुई किशोर रामपुरी के नाम से उनका शहर बस गया।इस मौके पर चन्दगीराम मिश्रा संजू पाठक पत्रकार रवींद्र शुक्ला बंटी शहर हरिकिशन शर्मा पत्रकार गोविंद कुशवाहा सुधीर कुशवाहा बेबी गुप्ता वीरेंद्र कौशल मिश्रा जय प्रकाश प्रधान शिवराज टेलर राम बाबू कुशवाहा अंकित कुशवाहा शिवम कुशवाहा राजू गुप्ता छोटू यादव सोनू राठौर विजय बहादुर कुशवाहा मुन्ना यादव हरिश्चंद्र की सैनी संजय मेंबर महेश यादव मोहित सविता लखन यादव अरविंद कुशवाहा सत्यपाल यादव नूरहशन एनाउंसर सहित काफी संख्या मे समिति के कार्यकर्ता एव दर्शक मौजूद रहे।