कापसी दुर्गा पूजा समिति ने विधि-विधान से किया केले के पौधे का पूजन, प्रसाद के लिए लाया गया केला।
पत्रकार - स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
प्रातः कापसी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने विधि-विधान से केले के पौधे की पूजा की और फिर प्रसाद के लिए केले के फल लाए। इस पवित्र परंपरा का पालन हर साल किया जाता है, क्योंकि दुर्गा पूजा के दौरान इसी केले के फल का प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया जाता है।इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के कई सदस्य उपस्थित थे, जिनमें गौतम हालदार, बिल्ला हालदार, नीतू पॉल, अपु चक्रवर्ती, सुब्रत दत्ता, माधव पॉल, मनमथ मंडल, शोभन बैनर्जी, सुखेंदु दास, असीत मंडल, राजेश हीरा, देवव्रत बक्शी, राजा सरकार, बाबला मैत्रा और फोनी सरकार शामिल थे। सभी सदस्यों ने मिलकर इस धार्मिक कार्य को संपन्न किया। यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरे भक्ति भाव और उत्साह के साथ शुरू हो चुकी हैं।