Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जसवंतनगर/इटावा: भोगनीपुर गंगनहर में युवक नहर में डूबा, एस डी आर एफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी

 Etawah News: भोगनीपुर गंगनहर में युवक नहर में डूबा, एस डी आर एफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी


रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार 

जसवंतनगर/इटावा: भोगनीपुर गंगनहर में शनिवार की सुबह करीब दस बजे कस्बा क्षेत्र के टकपुरा निवासी नेशनल हाइवे स्थित सागर होटल के समीप एक युवक ने रेलवे मार्ग पुल से नहर में किसी प्रकार से गिर गया। कई घंटे बीत जाने के बावजूद शाम तक उसका कोई पता नहीं चला है।


हालांकि सुबह दस बजे से ही तेज बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान में काफी विलंब हुआ। गोताखोरों के कई घंटों के प्रयास के बाद लखनऊ एस डी आर एफ इंचार्ज जावेद अहमद की टीम नहर में उतरी लेकिन देर शाम तक सफलता हाथ नहीं लग सकी।

  विवरण के अनुसार ग्राम टकपुरा थाना जसवंत नगर निवासी 22 वर्षीय अमन पुत्र राजकुमार कठेरिया ने दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर बने पुल से कथित रूप से छलांग लगा दी देखते ही देखते अमन नहर की तेज धार में लापता हो गया। घटना के बाद नहर किनारे अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई।      


बताते हैं कि सुबह करीब पौने दस बजे अमन रोज की तरह नहर किनारे टहलने गया था। पुल पर पहुंचकर उसने अचानक रेलिंग पर चढ़ते हुए छलांग लगा दी। सड़क किनारे मक्का सुखा रहे किसानों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने शोर मचाया और तत्काल परिजनों व 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन, ग्रामीण और पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में सीओ आयुषी सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह भी फायर ब्रिगेड और गोताखोरों के साथ पहुंच गए। अमन की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक चले प्रयासों के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका। अब एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।      


बड़े भाई शिवम के मुताबिक अमन की शादी जनवरी 2025 में फर्रुखाबाद निवासी कीर्ति से हुई थी। शादी के बाद से ही वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। भाई शिवम का कहना है कि अमन रोज नहर किनारे टहलने और शौच के लिए जाता था और तीन से चार घंटे बाद लौट आता था लेकिन वह शनिवार को लौटकर नहीं आया। अमन के नहर में कूदने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। शिवम तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई है तथा एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है शिवम के पिता राजकुमार इटावा में एपेलर पर काम करते है। मां मधु देवी और पत्नी कीर्ति बेसुध हो गईं। छोटी बहन प्रियंका भाई का नाम पुकारते हुए बार-बार बेहोश हो रही है। गांव के लोग घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं लेकिन परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।


 फोटो:-नहर किनारे सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस तथा मौके पर जमा भीड़ ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe