Etawah News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 77 वें स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जसवंतनगर ने अपने 77 वें स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बटेश्वर दयाल प्रजापति, विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रज्ञा सिंह एवं संगठन मंत्री सोमू जी की उपस्थिति रही। संगोष्ठी में बटेश्वर दयाल जी ने अपने शायराना अंदाज में संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र वो संगठन है जो छात्र हितों से जुड़े मुद्दों के साथ साथ हमारे देश में देवी स्वरूप में निवास करने वाली मातृशक्तियों की रक्षा सुरक्षा व अन्य नारी सम्मान से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करता रहा है। वहीं प्रधानाचार्या जी ने अपने संबोधन में परिषद के द्वारा अपने विभिन्न आयामों के माध्यम से राष्ट्र हित एवं समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं अंत में संगठन मंत्री जी ने परिषद के पूर्ण हो चुके 76 गौरवशाली वर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक समय वो था जब कश्मीर में आतंक के साये में जी रहे लोग लाल चौक पर जाने में डरते थेउस समय विद्यार्थी परिषद के देश भर के छात्र कार्यकर्ताओं ने लाल चौक पर तिरंगा फहराने का ऐलान किया तो आतंकियों ने डायनामाइट बम से उड़ाने की धमकी दी तो सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप हमें डायनामाइट से क्या उड़ाएंगे हम तो खुद ही डायनामाइट है और एबीवीपी डायनामाइट के नारों के साथ आगे बढ़े और लाल चौक पर शान से तिरंगा फहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री रोहित गुप्ता लकी जी व संचालन प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रितिक गुप्ता जी ने किया।
इस मौके पर राजन बाजपेई , दीपक वर्मा लकी गुप्ता , अनुराग शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।