Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ठाकुरगंगटी झारखंड: उपायुक्त ,गोड्डा के द्वारा ईसीएल के अधिकारियों के साथ विचार -विमर्श कर ईसीएल से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

 उपायुक्त ,गोड्डा के द्वारा ईसीएल के अधिकारियों के साथ विचार -विमर्श कर ईसीएल से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।


ठाकुरगंगटी झारखंड

राजकुमार किशोर

 दिनांक 04.07.2025 को समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा श्री मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में ईसीएल से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा ईसीएल के अधिकारियों से राजमहल परियोजना अंतर्गत पेंडिंग पड़े कार्यों की जानकारी ली गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा ईसीएल के अधिकारियों के साथ पुनर्वासन स्थल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विचार -विमर्श किया गया।उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा आरएनआर अप्रूव्ड प्लान, हुर्रासी प्रोजेक्ट पहाड़पुर मौजा ,तालझारी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित रैयतों के पुनर्वासन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा राजमहल परियोजना के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त के द्वारा विस्थापित परिवारों के लिए चापाकल बोरिंग,खेल का मैदान ,विवाह भवन, पार्क लैंडस्कैपिंग मंदिर सिदो-कान्हू स्मारक ,ओवरहैड टैंक जाहेरस्थान फलदार वृक्ष कटहल अमरूद, जामून, पपीता मौरिंगा ( सहजन ) का पेड़ लगाने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि विभाग के सहयोग से घास लगाने हेतु नई तकनीक का इस्तेमाल किए जाएं ताकि विस्थापितों के जानवरों के लिए चारा आसानी से उपलब्ध हो सके।

 ईसीएल के अधिकारियों के द्वारा पुनर्वासन में विशेष ध्यान दिए जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। मौके पर उपविकास आयुक्त गोड्डा दीपक कुमार दूबे अपर समाहर्ता ,गोड्डा प्रेमलता मुर्मू ,अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी भू-अर्जन पदाधिकारी गोड्डा रितेश जयसवाल एवं ईसीएल के अधिकारीगण अरुपानन्द नायक क्षेत्रीय महाप्रबंधक, राजमहल क्षेत्र, ईसीएल ,दिनेश शर्मा महाप्रबंधक (संचालन) राजमहल क्षेत्र, ईसीएल राजेश कुमार सिंह, मुख्य प्रबन्धक (खनन), राजमहल क्षेत्र, ईसीएल प्रणव कुमार, प्रबंधक (मानव संसाधन), राजमहल क्षेत्र ईसीएल मौजूद थे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe