Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ठाकुरगंगटी झारखंड: जिले में सीएसआर गतिविधियों की रूपरेखा इस प्रकार तैयार किए जाए ताकि सकारात्मक बदलाव उपायुक्त

 जिले में सीएसआर गतिविधियों की रूपरेखा इस प्रकार तैयार किए जाए ताकि सकारात्मक बदलाव उपायुक्त*


ठाकुरगंगटी झारखंड

रिपोर्ट राजकुमार किशोर

दिनांक 04.07.2025 समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में सीएसआर से संबंधित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सीएसआर गतिविधियों की रूपरेखा इस प्रकार तैयार किए जाए जिससे आपके उद्यम से प्रभावित क्षेत्र, वंचित तबकों, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में ठोस और सकारात्मक बदलाव दिखे। 

उन्होंने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप योजनाएं तैयार कर प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर रोजगार के क्षेत्र में उन्हें विकसित करें। बैठक में ईसीएल, अडाणी Ambe Mining. PVT.LTD. Rajmahal Camp, Rajmahal OCP, Bara Simra, District Godda/General Manager.Jindal Steel & Power Limited, Tesobathan Sunderpahari/Project Head/Incharge Dilip Buildcon Ltd/ स्टेशन हेड. Throns Infrastructure Pvt.Ltd, jitpur Sunderpahari/क्षेत्रीय प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गोड्डा/अग्रणी बैंक प्रबंधक गोड्डा/वेबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के द्वारा उपायुक्त को जनहित में अपने स्तर से किए जा रहे विकास कार्यो से अवगत कराया गया । इन कंपनियों के द्वारा बताया गया कि जिले में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर,ग्राम तालझारी के 20 जरूरतमंदों को 20 टोटो ( ई-रिक्शा) की आपूर्ति , ग्राम तालझारी में केंद्रीकृत सौर ऊर्जा ग्रिड सहित सोलर लाइट सिस्टम, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट,आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन, व्हीलचेयर व कई सीएसआर एक्टिविटी कराई जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि जिले में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, ज़रूरत है तो बेहतर समन्वय और प्रभावी क्रियान्वयन की। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर लाने के निर्देश दिए। बैठक में उपविकास आयुक्त ,गोड्डा दीपक कुमार दूबे अपर समाहर्ता गोड्डा श्रीमती प्रेमलता मुर्मू, सिविल सर्जन, गोड्डा डॉ0 एससी शर्मा जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर , जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी, गोड्डा श्रवण राम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, संबंधित अंचलों के अंचल अधिकारी ,अडाणी एवं ईसीएल के अघिकारीगण तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe