जिला संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता एटा
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम की तैयारी का लिया जाएजाशासन के निर्देश के क्रम में श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों, शिवभक्तों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने एवं मोहर्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ गुरूवार को देर शाम तहसील एटा सदर क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे रोड, रेलवे अंडरपास, एटा-कासगंज रोड, शिकोहाबाद रोड, जीटी रोड आदि स्थानों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।
इसके अलावा शहर के जीटी रोड, पटियाली गेट, किदवई नगर सहित मिश्रित आबादी के विभिन्न मुहल्लों में फोर्स के साथ रूटमार्च किया, कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत विद्युत पोलों पर पॉलिथीन लगवाने तथा झूलते तारों, खराब वि़द्युत पोलों को ठीक कराने के निर्देश दिए।डीएम ने इस दौरान निरीक्षण करते हुए मौजूद अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होने कहा कि मोहर्रम, कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांवड़ियों को सुविधा प्रदान करने हेतु दिशा संकेतक लगाए जाएं, जिससे उन्हें अपने गंतव्य तक पहुचने में आसानी हो सके।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि मोहर्रम, कांवड यात्रा को दृष्टिगत शासन की मंशानुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा, सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।इस अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एसडीएम सदर विपिन कुमार, डिप्टी कलेक्टर सतीश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर संजय कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आदर्श कुमार वर्मा, एई पीडब्लूडी, थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।