Type Here to Get Search Results !
BREAKING

मल्लावा हरदोई: अतिक्रमण के चलते डंपर के नीचे मोटरसाइकिल सवार की दबकर मौत

 अतिक्रमण के चलते डंपर के नीचे मोटरसाइकिल सवार की दबकर मौत। 


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

9415707425

मल्लावा हरदोई मल्लावां मुख्य चौराहा कन्नौज मार्ग पर अतिक्रमण के चलते मोटरसाइकिल चालक डंपर की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार नीरज पुत्र रामकुमार उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम तेंदुआ शाम कोअपनी मोटरसाइकिल से राघोपुर रोड की तरफ मोटरसाइकिल से निकल रहा था पीछे से कन्नौज मागै को डंपर निकल रहा था अचानक मोटरसाइकिल चालक की फिसल कर डंपर के नीचे आ गया और जिससे कुचल कर मौके पर ही उसकी मौत हो गई दुकानदार लोगों ने दौड़कर डंपर चालक को बताया चालक ने मौके पर गाड़ी खड़ी कर डंपर के चक्का को जैक द्वारा उठाया गया तब जाकर मृतक नीरज की डेड बॉडी बाहर निकली रोड पर अतिक्रमण होने से एक और नवयुवक की जान गई 

सूत्रों से मालूम हुआ कि मोटरसाइकिल चालक के एक पुत्री है मृतक कृषि कार्य करता था मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना किया पुलिस ने पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए हरदोई भेजा।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe