प्रदेश में जनसुनवाई में नम्बर वन बनी मानिकपुर तहसील में अवैध कार्यों का बोलबाला!
ब्यूरो रिपोर्ट - पंकज तिवारी, TTN24 न्यूज़
चित्रकूट/मानिकपुर - जहाँ एक ओर मानिकपुर तहसील ने जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, वहीं दूसरी ओर उसी तहसील क्षेत्र में अवैध गतिविधियाँ भी धड़ल्ले से चल रही हैं।स्थानीय सूत्रों और जन शिकायतों के अनुसार, मानिकपुर तहसील अंतर्गत कई क्षेत्रों में अवैध खनन, अवैध कब्जे, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण और दबंगों द्वारा खुलेआम नियमों का उल्लंघन जैसी गतिविधियाँ सामने आ रही हैं।
जनता अब सवाल उठा रही है कि जब तहसील नंबर वन है, तो फिर इन अवैध गतिविधियों पर रोक क्यों नहीं लग रही? क्या जनसुनवाई सिर्फ आँकड़ों में बेहतर है या ज़मीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है?![]() |
उपजिलाधिकारी मानिकपुर - |
![]() |
ब्लाक प्रमुख मानिकपुर - |
जनता की माँग :- अब ज़रूरत है कि शासन-प्रशासन इस दोहरी तस्वीर पर ध्यान दे और न सिर्फ जनसुनवाई में बल्कि अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के मोर्चे पर भी मानिकपुर तहसील को "नम्बर वन" बनाए।