प्रशासन की लापरवाही के चलते दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस मेहंदी घाट पुल से की गई वापस यात्री परेशान।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
हरदोई,मल्लावां बिलग्राम से कन्नौज दिल्ली निकलने वाली रोडवेज परिवहन एवं बड़े वाहनों को मेहंदी घाट पुल से वापस किए गए जिससे ड्राइवर एवं यात्रियों को घोर मुसीबत का सामना करना पड़ा।मल्लावा चौराहा कन्नौज मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन जारी रहा और रोडवेज परिवहन में दिल्ली जाने वाली पैसेंजर को घोर मुसीबत का सामना करना पड़ा बड़े वाहन परिवहन चालकों को यह जानकारी नहीं मिली कि दिनांक 9 जुलाई को बड़े वाहन का आवागमन मेहंदी घट पुल से बाधित रहेगा
यदि बिलग्राम मल्लावा प्रशासन बैरियर लगाकर सूचना देता रहता तो शायद पैसेंजर एवं बड़े वाहनों के ड्राइवरों को इतनी मशक्कत करनी नहीं पड़ती जबकि कन्नौज प्रशासन ने चेतावनी दे दी थी कि 9 जुलाई को मल्लावां एवं बिलग्राम माधवगंज से बड़े वाहन निकालने वालों के लिए यातायात बंद रहेगा ऐसी स्थिति में प्रशासनिक लापरवाही को देखते हुए बिलग्राम से कन्नौज मार्ग एवं मल्लवां से कन्नौज मेहंदी घाट पुल निकलने वाले बड़े वाहनों को कोई सूचना नहीं दिया गया जिससे सारी गाड़ियों का आवागमन मेंहदी घाट गंगा पुल से वापस किया गया।