सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*फतेहपुर से प्रयागराज में मध्य चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान*
प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाऐं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध अभियान चलता रहता है । प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़िंयों में निरंतर टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।इसी क्रम में दिनांक 03.07.2025 को वाणिज्य निरीक्षक, फतेहपुर श्री महेंद्र गुप्ता द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ,टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस जांच अभियान में टिकट रहित, अनियमित यात्रा, अवैध वेंडिंग, गंदगी फैलाने वालों, धूम्रपान एवं अन बुक्ड लगेज वालों पर जुर्माना लगाते हुए रूपया 14300/-वसूल किया गया । इस जांच अभियान मे गाड़ी संख्या 22442 चित्रकूट कर्वी इंटरसिटी एक्सप्रेस में फतेहपुर से प्रयागराज के मध्य सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया ।
इस जांच अभियान में कुल 49 यात्रियों को प्रभारित कर 14330/- रूपए जुर्माना वसूल किया गया | इसमें 38 टिकट रहित यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 12330/- रूपए एवं गंदगी फैलाने वाले 11 यात्रियों को प्रभारित कर 2000/- रूपए का जुर्माना वसूल किया गया ।रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेल गाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं, कू्ड़ा कूड़े़दान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें | रेलवे सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है ।