Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जौनपुर: धरती आबा बिरसा मुंडा के रास्ते पर चल कर आदिवासी, मुसहर समाज का सम्मान:- राकेश मौर्य

 *धरती आबा बिरसा मुंडा के रास्ते पर चल कर आदिवासी, मुसहर समाज का सम्मान:- राकेश मौर्य*


जौनपुर(हुबलाल यादव )

3 जुलाई बृहस्पतिवार को आदिवासी स्वाभिमान पार्टी (बिरसा मुंडा) के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र केराकत के विकास खंड मुफ्तीगंज अंतर्गत ग्राम अमृत सरोवर स्थल परौवाँ में मुसहर सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया।

सम्मेलन के आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजा शंकर मुसहर तथा मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम उपस्थित मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजा शंकर मुसहर एवं प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार आदिवासी सहित आयोजक गणों ने आदिवासियों के भगवान धरती आबा बिरसा मुंडा, संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं तथागत भगवान गौतम बुद्ध के चित्र पर एवं संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।तत्पश्चात समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार में पिछड़ा दलित आदिवासी अल्पसंख्यक सबके अधिकार छीने जा रहे हैं, और सबसे ज्यादा उत्पीड़न इसी समाज का किया जा रहा है ऐसे में हमें भगवान बिरसा मुंडा के बताए रास्ते पर चलकर ही आदिवासी, मुसहर समाज का मान सम्मान एवं अधिकार पाया जा सकता है।

मुझे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के प्रतिनिधि के रूप में यहां भेजा गया मैं आदिवासी अनुसार समाज को विश्वास दिलाता हूं, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए आंदोलन में आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया है।

मुख्य अतिथि राकेश मौर्य ने कहा कि अपना हक, अधिकार और सम्मान बचाने के लिए आदिवासी मुसहर, समाज को एकजुट और संगठित हो समाजवादी पार्टी के पीडीए आंदोलन को मज़बूत करना पड़ेगा।

कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित आदिवासियों एवं मुसहर समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर सपा नेता संजय सरोज, आदिवासी स्वाभिमान पार्टी के सलाहकार हरिकेश यादव, डॉ ए के यादव, प्रदेश प्रभारी, विजय कुमार आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष, अशोक आदिवासी, अशोक आदिवासी, राजकुमार आदिवासी, तहसीलदार आदिवासी, कौशल्या आदिवासी, मंजू आदिवासी, शांति आदिवासी, श्रीकांत निराला, रामदरश आदिवासी सुरेन्द्र आदिवासी सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

इस आशय की जानकारी आरिफ हबीब ज़िला महासचिव समाजवादी पार्टी ने दी है

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe