SDM सदर के आदेश पर गडे हुए पत्थर को उखाड़ फेंका दबंगों ने, धारा 24 के तहत राजस्व टीम ने गडवाया था पत्थर*
जौनपुर (हुबलाल यादव )
जनपद जौनपुर सदर तहसील क्षेत्र के बशारतपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर की निवासी विनोद कुमार यादव गाटा संख्या 796/799/800/ भूमिधरी की जमीन का धारा 24 के तहत सीमांकन करवाया था राजस्व निरीक्षक वह हल्का लेखपाल के मौजूदगी में 1/7/25 को पत्थर गाड़ी गई थी जिससे खुन्नस खाकर प्रार्थी के पड़ोसी राम शिरोमणि पुत्र स्वर्गीय राम आसरे अपने परिवार के सहयोगियों के साथ दिनांक 2/7/25 को एकजुट होकर पूर्व में गड़े पत्थर को जबरन उखाड़ कर फेंक दिया उक्त आरजी में ट्रैक्टर से जुताई करने गया तो राम शिरोमणि पुत्र राम आसरेअपने अन्य सहयोगियों के साथ खेत जोतने से रोकने लगे गाली गलौज देते हुए प्रार्थी व प्रार्थी के परिजनों को लाठी डंडों से मारकर गंभीर चोट पहुंचा दिया है उक्त घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष बक्सा को लिखित तहरीर दी जिस पर बक्सा पुलिस ने F.I.R दर्ज कर ली है इसके बावजूद भी नामित अभियुक्त गणों द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है