पत्नी के वियोग में अधेड़ ने फांसी लगाकर खुदकुशी की।
चन्दगीराम
हरदोई
कोतवाली मल्लावां के ग्राम प्रेम पुरवा मजरा सुल्तानपुर कोट में वीरेंद्र यादव पुत्र स्व, राम सिंह यादव उम्र 39 वर्ष ने गांव के दक्षिण दिशा में आम के पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।जानकारी के अनुसार मृतक के पिता स्वर्गीय राम सिंह के चार पुत्र थे मृतक वीरेंद्र यादव तीसरे नंबर का बेटा था वीरेंद्र की शादी लगभग 6 वर्ष पहले हुई थी शादी होने के पश्चात पत्नी मायके चली गई थी वह पुनः वापस ससुराल नहीं आ रही थी इसी के चलते वीरेंद्र यादव धीरे-धीरे विक्षिप्त हो चुका था और नशे का आदी हो गया था दिनांक 28 मई को सुबह ग्रामीणों ने देखा तो वीरेंद्र यादव का शव आम के पेड़ से लटकता दिखाई पड़ा जैसे ही परिजनों को सूचना मिली घर के परिजन दौड़ते हुए शव के पास पहुंचे तब तक विरेन्द्र अंतिम सांस ले चुका था थाना मल्लावा को सूचना दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरवाकर पंचायत नामा भर के पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया है ।