Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में चौथे दिन एमआर का शव पुलिया के नीचे मिला

 संदिग्ध परिस्थितियों में चौथे दिन एमआर का शव पुलिया के नीचे मिला।

चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई: 

कोतवाली मल्लावां के अंतर्गत ग्राम आलापुर कोर्ट बॉर्डर उन्नाव चक हनुमान के पास गंगा एक्सप्रेसवे के पाइप लाइन के अंदर एमआर का शव सड़ता हुआ मिला।

जानकारी के अनुसार अंकित पुत्र डाक्टर रामजीवन उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम हरईपुर थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव जो कि दवा सप्लाई का काम करता था 23 तारीख की शाम गौसगंज से दो कॉटन दवा लेकर अपने घर गया था रात्रि 8:00 बजे अंकित अपने घर से किसी काम को मोटरसाइकिल से निकला था तब से 4 दिन बीतने के बाद भी अंकित का कोई अता पता नहीं चल रहा था घर वालों में बेचैनी हो रही थी कई जगह पूछताछ की जा रही थी गुमशुदगी का एडवर्टाइज भी किया गया था पारिवारिक जन एवं दोस्त लोग अंकित का पता लग रहे थे पर अंकित का चार दिन बीतने के बाद कहीं पर कोई पता नहीं चल रहा था 27 मई को शाम 5:00 बजे निकट चक हनुमान गंगा एक्सप्रेसवे के सीमेंटेड पाइपलाइन के अंदर बदबू आ रही थी इस पाइप लाइन के नीचे अंकित का शव हत्या करके छुपाया गया था। किसी तरह से परिजनों को खबर मिली मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की देखा कि अंकित का शव इस पाइप लाइन के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में बदबू दे रहा था परिजनों द्वारा स्थानीय थाना मल्लावां को सूचना किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भेजा । वही अंकित की मोटरसाइकिल जनपद उन्नाव के रूरी सादिकपुर में बरामद हुई पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो आएगा हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी के ऊपर आरोप नहीं लगाया है इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। शव मिलने की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहरा मच गया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe