Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कैथल: कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने के का प्रयास है नवीन अवसर किसान मेला: नवीन जिन्दल

 कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने के का प्रयास है नवीन अवसर किसान मेला: नवीन जिन्दल 


सांसद नवीन जिन्दल ने इरमा आईसीड और नवीन जिन्दल फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित हो रहे किसान मेले का पोस्टर लॉन्च किया 


रिपोर्ट मोहित गुलाटी 

कैथल। कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से 9 से 11 मई तक आयोजित होने वाले किसान मेले का पोस्टर सांसद नवीन जिन्दल ने लांच किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, पुंडरी से विधायक सतपाल जांबा, जिला उपायुक्त प्रीति सिंह और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


किसान मेला के पोस्टर विमोचन के अवसर पर सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि यह किसान मेला न केवल किसानों के लिए एक ज्ञानवर्धक मंच बनेगा, बल्कि कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों को समझने और अपनाने का अवसर भी प्रदान करेगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों, विशेषकर किसानों से अपील की कि वे इस मेले में बढ़-चढ़कर भाग लें और इसका भरपूर लाभ उठाएं।


सांसद नवीन जिन्दल ने कहा, कि इस मेले में आधुनिक कृषि उपकरण, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, सिंचाई की उन्नत विधियाँ, और फसल की गुणवत्ता बढ़ाने वाले तरीकों को प्रदर्शित किया जाएगा ताकि किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अपनी आय को तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ा सकें। हमारा लक्ष्य है कि ऐसे उत्पाद तैयार किए जाएँ जो स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और पोषक हों।


सांसद नवीन जिन्दल के मीडिया सलाहकार डॉ. राज कुमार ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल किसानों की भलाई के लिए लगातार प्रयासरत हैं और इस किसान मेले की रूपरेखा भी उन्होंने स्वयं तैयार करवाई है। नवीन अवसर कुशल समृद्ध एवं नया भारत थीम से आयोजित इस किसान मेले में किसानों को मौजूदा नई-नई तकनीकों के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाएगा साथ ही उनको ऋण सुविधा और सरकार की लाभकारी नीतियों से भी अवगत कराया जाएगा । मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, कृषि वैज्ञानिकों के व्याख्यान और किसानों के साथ संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। नवीन अवसर के तहत यह किसान मेला कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के कैंपस में 9 से 11 मई को सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर आयोजित किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि यह किसान मेला नवीन जिन्दल फाउंडेशन और इरमा आईसीड का प्रयास एक ऐतिहासिक पहल बनकर उभरेगा और कृषि क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe