कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायतो में अवैध रूप से बांग्लादेशी की पहचान के लिए मांगी जारी जानकारी
थाना प्रभारीयों द्वारा ग्राम पंचायतो को दिया जा रहा है नोटिस
**रिपोर्टर- उत्तम बनिक पखांजूर*
कोयलीबेड़ा ब्लॉक के अंतर्गत परलकोट में सबसे ज्यादा बंग बंधु निवास करते हैं, जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समस्त थाना प्रभारीयों को आदेश किया गया कि ग्राम पंचायतो के अधिनिस्त ग्रामों मे बांग्लादेश से अवैध रूप से बांग्लादेश से विस्थापन किए गए बांग्लादेशी नागरिकों के अलावा बाद में आए बांग्लादेशी जो अवैध रूप से आकर निवासरत है ऐसे नागरिकों का पूर्ण नाम एवं पता कब से निवासरत है इसकी पंचायत बार जानकारी पंचायत से मांगा गया है ताकि जानकारी एकत्रित कर वरिष्ठ कार्यालय में कार्यवाही हेतु भेजी जाएगी, कुछ दिन पूर्व बांदे थाना के अंतर्गत 109 लोगों का नाम एवं जानकारी मांगा गया इसी तरह सारे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी के मन में दहशत दिखाई पड़ रहा है, इस क्षेत्र में कई लोग थाना जाकर अपनी अपनी जरूरी दस्तावेज जमा करवा रहे हैं देखना अब यह है कि आगे के लिए क्या कार्रवाई होता है