युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मौत से परिवार में मचा कोहराम
ब्यूरो रिपोर्ट पंकज तिवारी, TTN 24 न्यूज
चित्रकूट/सरधुआ - जिले के सरधूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, सरधूआ गांव निवासी मंदिर (उम्र लगभग 24 वर्ष) पुत्र कालू शनिवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया था। जब रविवार सुबह देर तक वह बाहर नहीं आया तो पिता कालू ने दरवाजे की ओर देखा, जो खुला था। अंदर जाकर देखा तो मंदिर फांसी के फंदे से झूल रहा था। यह दृश्य देखते ही परिजनों के होश उड़ गए। घर में चीख-पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसने हाई स्कूल तक पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और मजदूरी का कार्य करता था। परिजनों का कहना है कि किसी से कोई विवाद या झगड़ा नहीं हुआ था। रोज की तरह खाना खाकर सोने गया था। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।