कांवड़ यात्रा की निगरानी के लिए हाईटेक टीथर्ड ड्रोन का भी इस्तेमाल हो रहा, कांवड़ यात्रा के लिए हर स्तर पर पैनी नजर, जल, थल और नभ तीनों स्तरों पर सुरक्षा जवानों की तैनाती
ब्यूरो रिपोर्ट
सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए हर स्तर पर पैनी नजर रखी जा रहीजल, थल और नभ तीनों स्तरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जल पुलिस, एटीएस, आरएएफ और क्यूआरटी के जवानों की तैनाती
वहीं, पुलिस मुख्यालय में माॅर्डन कंट्रोल रूम बनाया गया
जहां से 24 घंटे रियल टाइम मॉनीटरिंग की व्यवस्था की गई है।
सीएम योगी सुगम और सुरक्षित कांवड़ यात्रा संपन्न कराने को लेकर खुद माॅनिटरिंग कर रहे
प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से रोज ले रहे अपडेट
कांवड़ यात्रा के सभी मार्गों पर हाईटेक निगरानी की व्यवस्था
मुख्य कांवड़ मार्गों और प्रमुख स्थानों पर 29,454 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
इसके साथ ही 395 हाइटेक ड्रोन
विशेष रूप से एंटी ड्रोन के साथ टीथर्ड ड्रोन की मदद
रियल-टाइम वीडियो फीड लेकर डीजीपी मुख्यालय से सीधे मॉनीटरिंग की जा रही है।