सीडीओ ने किया विकास भवन का निरीक्षण कर्मचारियों में मचा हड़कंप।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, द्वारा विकास भवन में भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर अभिलेखों/पत्रावलियों के व्यवस्थित रख-रखाव, नियमित साफ-सफाई एवं कर्मचारियों की कार्यालय में समय से उपिस्थत सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रातः 10ः15 बजे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विकास कार्यालय,समाज कल्याण, दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, डी0आर0डी0ए0, उपायुक्त श्रम रोजगार कार्यालय, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 कार्यालय, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक निबन्धक, सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियंता,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं परियोजना अधिकारी, नेडा कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय रचना सहगल चतुर्थ श्रेणी जिला विकास कार्यालय, गुलजारी लाल, वरिष्ठ सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी, शैलेन्द्र कुमार ग्राम विकास अधिकारी एवं राजेश कुमार कम्प्यूटर आपरेटर कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी वि0 एवं रेखा देवी वरिष्ठ लिपिक, कार्यालय दिव्यांग कल्याण विभाग अनुपस्थित मिले। मुख्य विकास अधिकारी अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिये गये। भूतल,प्रथम तल एवं द्वितीय तल एवं डी0आर0डी0ए0 में अवस्थित शौचालयों की समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार कार्यालयों में पूर्व से चस्पा करायी गयी नोटिसों, जो काफी पुरानी हो चुकी हैं, को हटवाते हुए नोटिस बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये गये। प्रत्येक कार्यालय में रखी गयीं डस्टविन जो काफी गन्दी पायीं गयीं,के स्थान पर नई डस्टविन रखवाने एवं पान की पीक थूकने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्मिकों की आलमारियों को खोलकर अभिलेखों का रख-रखाव देखा गया तथा अभिलेखों को सूचीबद्ध कर,व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही आलमारियों के ऊपर रखे गये अभिलेख एवं सामग्रियों को हटवाने के निर्देश दिये गये।निरीक्षण के समय कमलेश कुमार,जिला विकास अधिकारी,हरदोई , अशोक कुमार, परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए., एवं रवि प्रकाश,उपायुक्त,श्रम रोजगार, डा0 अशोक कुमार, सी0वी0ओ0, विनय कुमार सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सतीश चन्द्र पाठक,जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।