मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मानिकपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद मिश्रा की शिष्टाचार भेंट
ब्यूरो रिपोर्ट - पंकज तिवारी, TTN24 न्यूज़
क्षेत्रीय विकास और जन समस्याओं पर रखीं दो अहम मांगेंलखनऊ/चित्रकूट :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को राजधानी लखनऊ में जनपद चित्रकूट के मानिकपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद कुमार मिश्रा ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्षेत्रीय बीडीसी सदस्य गौरव मिश्रा एवं रमाकांत मिश्रा भी साथ उपस्थित रहे। भेंट के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री को चित्रकूट धाम की संस्कृति का प्रतीक धार्मिक चित्र भेंट करते हुए आभार जताया और मानिकपुर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।
मुख्य रूप से दो गंभीर मुद्दों पर ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की :- 1. पाण्डवनदी के पुनरुद्धार की मांग:
अरविंद मिश्रा ने अवगत कराया कि मानिकपुर विकासखंड की शीतलपुर से निकलने वाली पाण्डव नदी, जो पिपरावल के पास पयस्विनी नदी में मिलती है, पहले 30 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवाहित होती थी। यह नदी कृषि, पशुपालन और स्थानीय धार्मिक कार्यों का मुख्य आधार थी। लेकिन गाद जमने और अतिक्रमण के कारण नदी अब बरसात के बाद सूख जाती है, जिससे जल संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने पाण्डव नदी के पुनरुद्धार की मांग की ताकि पूरे मानिकपुर क्षेत्र को जल संकट से बचाया जा सके।
2. विद्युत आपूर्ति हेतु नये विद्युत केंद्र की स्थापना :- ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि मानिकपुर से इटवा-डुड़ैला तक 40 किलोमीटर की दूरी में वर्तमान में बिजली आपूर्ति मानिकपुर विद्युत केंद्र से की जा रही है, जिससे लो-वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या लगातार बनी हुई है। उन्होंने मांग की कि क्षेत्र के लोगों को राहत देने के लिए मारकुंडी विद्युत केंद्र की स्थापना की जाए।
इन दोनों विषयों के अलावा, उन्होंने बरदहा नदी पर पुल निर्माण, स्थायी बस अड्डे की स्थापना, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को लेकर भी मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देने का आश्वासन दिया।
ब्लॉक प्रमुख अरविंद मिश्रा ने बताया कि "मुख्यमंत्री जी से मुलाकात अत्यंत सौहार्दपूर्ण रही। उन्होंने मानिकपुर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।" और कहाँ कि यह मुलाकात मानिकपुर क्षेत्र के विकास की दिशा में एक निर्णायक और सकारात्मक पहल के रूप में देखी जा रही है।