Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, फतेहपुर के पदाधिकारियों ने 2 बजे से 5 बजे तक किया कार्य बहिष्कार

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 


विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, फतेहपुर के पदाधिकारियों ने 2 बजे से 5 बजे तक किया कार्य बहिष्कार*


पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में आज फतेहपुर सहित पूरे प्रदेश में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक कार्य बहिष्कार कर हाइडिल कॉलोनी स्थिति अधीक्षण अभियंता कार्यालय में हुई। आज की सभा मे संघर्ष समिति फतेहपुर के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य ने अपनी बात कह निजीकरण को तत्काल निरस्त करने की मांग की। आज की विरोध सभा मे आगामी 29 मई से पूर्ण कार्य बहिष्कार की रणनीति भी बनाई गई।

समिति के वक्ता धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि पावर कारपोरेशन, उप्र सरकार के पास घाटे का फर्जी आंकड़े प्रस्तुत कर निजीकरण करने का कुचक्र रच रहा है। संघर्ष समिति पदाधिकारी लवकुश मौर्य ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब किसी प्रांत में पावर कारपोरेशन ने अपने ए आर आर को चार दिन के अंदर पुनरीक्षित कर घाटा बढ़ा चढ़ा कर नई ए आर आर दाखिल की है। संघर्ष समिति पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण साहू ने कहा कि यह सब निजीकरण से पहले निजी घरानों की मदद करने के लिए किया जा रहा है। आगरा में भी निजीकरण के पहले ए टी एंड सी हानियां 54% बताई गई थी जो वास्तव में 40% के नीचे थी। इसका दुष्परिणाम यह है कि आज भी आगरा में पावर कॉरपोरेशन 5.55 रु प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद कर निजी कंपनी को 04. 36 रु प्रति यूनिट में दे रही है और 274 करोड रुपए का सालाना नुकसान उठा रही है। संदीप पराशर ने कहा कि पावर कारपोरेशन के चेयरमैन यह भी सार्वजनिक करें कि निजीकरण के बाद सरकार सब्सिडी देगी या नहीं देगी क्योंकि उनके द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में बार-बार सब्सिडी का उल्लेख किया गया है। आज की सभा की अध्यक्षता विनय शुक्ल एवं संचालन लवकुश मौर्य ने किया।


आज की सभा मे अवर अभियंता प्रमोद सिंह, छंगा राम, कार्यालय सहायक संतोष कुमार, प्रीति देवी, कमलेश पाल, तकनीशियन ब्रजेश कुमार बिंद, रमेश, पंकज मौर्य, रामेंद्र सिंह, शत्रुघ्न कुशवाहा, विकास, सूर्या प्रकाश मिश्र आदि रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe