*अबूझमाड़ मुठभेड़ में ढेर करोड़ के इनामी बसवा राजू सहित 27माओवादी ढेर*
*रिपोर्टर/उत्तम बनिक पखंजौर*
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है, सभी 27 शव और हथियार बरामत कर लिए गए है नक्सली में डेढ़ करोड़ की इनामी नक्सली बसवा राजू भी शामिल है वही फायरिंग में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) जवानों और माओवादियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई है। एक डीआईजी जवान शहीद होने की खबर है, जिले की सरहद पर मुठभेड़ चल रही है पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर मे नक्सलियों का पोलित ब्यूरो का सदस्य और नेशनल संगठन का महासचिव बसवा राजू मौजूद है इसी आधार पर फोर्स को रवाना किया गया था अबूझमाड़ के बोटर पहुंचते ही जवानों पर नक्सली ने फायरिंग कर दी , जवाबी कार्रवाई 27 माओवादियों को ढेर कर दिया गया है। इस मुठभेड़ में ढेर करोड़ का इनामी शीर्ष माओवादी बसवा राजू भी मारा गया है। कई प्रकार की आधुनिक हथियार मिलने की जानकारी मिली है कई अन्य बड़े माओवादी नेताओं के भी मारे जाने की खबर है। मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
इस मुठभेड़ में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी जवानों की टीम शामिल थी। माड़ के दुर्गम इलाके में बुधवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण गोलीबारी जारी थी। इस अभियान को एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है, खासकर अबूझमाड़ जैसे माओवादी प्रभावित क्षेत्र में जहां उनका मजबूत गढ़ माना जाता है। इस सफलता से क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।