सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
पीड़ित ने एसपी की चौखट पर न्याय के लिए लगाई गुहार
घायल लोडर चालक ने औंग पुलिस पर विपक्षी ट्रैक्टर मालिक से मिलकर परेशान करने का आरोप लगाया है। कानपुर नगर के संत कबीर नगर निवासी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि 22 फरवरी 2025 को वह अपने वाहन संख्या-UP78CN8711 से माल लोड कर कानपुर से बहुआ जा रहे थे। सुबह लक्ष्मी काटन मिल छिवली नदी के पास हाईवे पर विपरीत दिशा से आते हुए नीले रंग के ट्रैक्टर ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप वह गंभीर रूप से घायल हो गए ।
पुलिस ने उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। उसने थाना औंग में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। आईजीआरएस में शिकायत किया तो औंग पुलिस ने जानवर से दुर्घटना होने की झूठी आख्या लगा दी। जबकि उसके पास घटना स्थल के वीडियो और अन्य साक्ष्य मौजूद है। पीड़ित परिवार ने औंग पुलिस पर आरोपियों से मिले होने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी से मामले की जांच करवाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।