Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: पीड़ित ने एसपी की चौखट पर न्याय के लिए लगाई गुहार

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 

 पीड़ित ने एसपी की चौखट पर न्याय के लिए लगाई गुहार


फतेहपुर। ट्रैक्टर से हुई दुर्घटना को औंग पुलिस ने जानवर से होने का बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। रिपोर्ट लिखाने के लिए दर दर की ठोकरें खा चुके घायल लोडर चालक ने बुधवार को एसपी की चौखट पर दस्तक दी है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है। 


घायल लोडर चालक ने औंग पुलिस पर विपक्षी ट्रैक्टर मालिक से मिलकर परेशान करने का आरोप लगाया है। कानपुर नगर के संत कबीर नगर निवासी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि 22 फरवरी 2025 को वह अपने वाहन संख्या-UP78CN8711 से माल लोड कर कानपुर से बहुआ जा रहे थे। सुबह लक्ष्मी काटन मिल छिवली नदी के पास हाईवे पर विपरीत दिशा से आते हुए नीले रंग के ट्रैक्टर ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप वह गंभीर रूप से घायल हो गए । 


घटना का कई लोगों ने वीडियो भी बनाया। राहगीरों ने 112 नम्बर डायल कर के पुलिस व एम्बुलेंस बुलाई। औंग पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । उसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर मालिक को फोन कर घटनास्थल पर बुला लिया। जो कि खनन व्यवसायी है साथ ही राजनिति में मजबूत पकड व थाने की मिली भगत होने के कारण घटनास्थल पर दुर्घटना कारक ट्रैक्टर को घटना स्थल से हटा दिया गया। 


पुलिस ने उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। उसने थाना औंग में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। आईजीआरएस में शिकायत किया तो औंग पुलिस ने जानवर से दुर्घटना होने की झूठी आख्या लगा दी। जबकि उसके पास घटना स्थल के वीडियो और अन्य साक्ष्य मौजूद है। पीड़ित परिवार ने औंग पुलिस पर आरोपियों से मिले होने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी से मामले की जांच करवाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe