Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

शेखपुरा: छठ को लेकर डीएम और एसपी का जारी हुआ संयुक्त आदेश,पटाखा जलाने पर प्रतिबंध।

 संवाददाता: रंजन कुमार 

छठ को लेकर डीएम और एसपी का जारी हुआ संयुक्त आदेश,पटाखा जलाने पर प्रतिबंध

शेखपुरा जिला के समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी छठ पर्व के अवसर पर शांति समिति के साथ-साथ विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी संयुक्तादेश में विधि व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने हेतु विभिन्न घाटों, पोखरों, तालाबों पर जहाँ छठव्रतियों द्वारा अध्र्य दिया जाता है वहाँ विधि व्यवस्था संबंधी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए 42 स्थलों पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति 7 नवंबर से 8 नवंबर तक स्थिति सामान्य होने द्वितीय अध्र्य को भीड़ पूरी तरह से घाट पर समाप्त होने तक की गई है। इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष अपने अधिनिष्ठ क्षेत्रों का नियमित तौर से पूरे पर्व के दौरान भ्रमण करते हुए हालत पर नजर बनाए रखने का आदेश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विधि-व्यवस्था के साथ सभी घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी थाना एवं ओ॰पी॰ अध्यक्ष प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए, अनुमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा,एवं एसडीपीओ राकेश कुमार,के साथ-साथ जिलास्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष को सूचना देने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को असुरक्षित घाटों पर अध्र्य नही देने एवं अधिक गहराई बाले घाटों में बैरीकेटिंग कराने का आदेश दिया गया है। प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित कर कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है। सभी अंचलाधिकारी को घाटों पर गोताखोर का नाम एवं मोबाईल संख्या सहित बैनर के माध्यम से प्रदर्शित करने को कहा गया है, ताकि विपरीत परिस्थतियों में आम जनता भी उनसे सम्पर्क कर सके। सभी पूजा समितियों से आग्रह किया जाय कि वे घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र अनिवार्य रुप से व्यवस्था करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। साथ ही छठ ब्रतियों के लिए चेंजिंग रुम बनाने का निदेश दिया गया है। यह भी आग्रह किया गया है! कि घाटों पर वैसे लोगों को अवश्य रखें जिन्हें तैरना आता हो। नगर क्षेत्रों के घाटो की व्यवस्था की जिम्मेवारी संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी,नगर निकाय को दिया गया है। कार्यपालक अभियंता विधुत विभाग को निदेश देते हुए कहा गया है की बिजली का तार नीचा या जर्जर स्थिति में न हो इसकी जाँच अवश्य कर लें और ससमय उसकी मरम्मति करवा लें ताकि छठ व्रतियों को कोई समस्या न हो। जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए सभी अग्निशमन यंत्र को टीम सहित तैयार रखने का निदेश प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया है। स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को सदर अस्पताल एवं सभी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरी मेडिकल व्यवस्था को तैयार रखने का निदेश देते हुए वैसे घाट जहां ज्यादा भीड़ रहती है,उस स्थान पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम रखने का निर्देश भी दिया गया। स्टेशन मास्टर, शेखपुरा को भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रैक से सटे घाट के समीप अध्र्य के समय ट्रेन की गति धीमी रखने का निदेश दिया गया है! ताकि अनचाहे हादसों से बचा जा सके। साथ ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारी भी उन स्थलों पर चैकसी बरतेंगे स्टेशन मास्टर को यदि आवश्यक हो तो अपने स्तर से वरीय पदाधिकारी से आदेश पूर्व में ही प्राप्त कर लेने का निदेश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, को छठ पर्व के दौरान अनुमंडल क्षेत्र के विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेगें। उप विकास आयुक्त,एवं प्रभारी परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र,पर विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। जिलास्तर पर वरीय उपसमाहत्र्ता धर्मराज की नियंत्रण कक्ष (06341-223333) स्थापित की गई है जिसमें पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो 24 घंटा संचालित रहेगी। विधि व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में जिलास्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या - 06341-223333 पर जिला प्रशासन को सूचना दे सकते हैं।

नियंत्रण कक्ष प्रभारी को नियमित अंतराल पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी से सूचना प्राप्त कर खैरियत प्रतिवेदन से अनुमंडल पदाधिकारी, शेखपुरा को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों कर्मियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्त क्षेत्र में ससमय उपस्थित होकर अपने लिए निर्धारित कार्य को करने का निर्देश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता,लोक स्वास्थ्य प्रमंडल शेखपुरा के सभी घाटों पर पीने का पानी की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा छठ के अवसर पर जिलावासियों को शुभकामना देते हुए अनुरोध किया गया है की छठ घाटों पर पटाखे नही जलाए ,तथा शांतिपूर्वक पर्व के समापन में जिला प्रशासन को अपना बहुमूल्य योगदान भी देने की अपील की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन,अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ-साथ शांति समिति के सदस्यों एवं जन प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe