Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर: किन किन लोगों की सम्पति कुर्क होगी जानिये।

संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर

    नोटिस चस्पा करते पुलिस अधिकारी
 किन किन लोगों की सम्पति कुर्क होगी जानिये.

जसवंतनगर.

धरवार थाने के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के ग्राम मदन पुर निवासी अजय पुत्र रामपतसिंह, भूपेंद्र उर्फ़ भोले, पुत्र अरविंद्र, सचिन यादव पुत्र राम बिलास, एवं अरविंद्र कुमार पुत्र राम नरेश, सभी निवासीगण ग्राम मदनपुर थाना जसवंतनगर जनपद इटावा के बिरुद्ध, मारपीट,लूट,और हत्या के प्रयास के मामले में मुक़ददमा दर्ज है. न्यायालय अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश /डकैती कोर्ट के आदेश के बाबजूद अभियुक्तगण उपस्थिति नहीं हुये है जिस पर न्यायालय के आदेश पर 84बी एन एस एस का नोटिस चस्पा किया गया है 

अगर ये लोग नियत तारीख़ पर हाजिर नहीं होते है तो इनकी चल अचल सम्पति कुर्क कार्यबाही की जायेगी.

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe