*हरदोई मल्लावां मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित किया गया विराट हिंदू सम्मेलन*
*चन्दगीराम मिश्रा हरदोई यूपी*
मल्लावां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में जूनियर हाई स्कूल मैदान में विराट हिंदू सम्मेलन के साथ कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें कई वक्ताओं एवं कवियों ने हिंदू एकता एवं सनातन धर्म पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वाणी वंदना के साथ किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के सह क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख मनोज कांत ने कहा कि आज के 100 वर्ष पूर्व डॉ केशवराव हेडगेवार ने समस्त हिंदू समाज को संगठित और सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जो कि हर प्रकार से हिंदुओं की रक्षा और उनको सशक्त बनाने के लिए कार्य करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि बिखरा हुआ समझ कुछ नहीं कर सकता हमारे पूर्वज सभी हिंदू थे जो कि समस्त विश्व के कल्याण की कामना करते थे। भारत हिंदू राष्ट्र था है और आगे भी रहेगा जो हिंदू अपने हिंदुत्व से भटक गए हैं उन्हें फिर से जगा कर वापस अपने अस्तित्व को पहचानना होगा। संघ की स्थापना हिंदू राष्ट्र के लिए हुई है इसलिए हिंदू राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए संघ का हर स्वयंसेवक सदैव प्रयत्नशील रहता है।
अयोध्या से पधारे वैदेही धाम पीठाधीश्वर महंत राजीव लोचन दास जी ने कहा कि हम सभी सनातनी एक पिता की संतान हैं और सभी के गोत्र का प्रारंभ कश्यप ऋषि के गोत्र से ही हुआ है भारतीय दर्शन और गोत्र प्रणाली में सभी का डीएनए एक ही है। जो कि यह सिद्ध करता है कि हम सब अपनी-अपनी जातियों से उठकर सबसे पहले सनातनी हिंदू हैं यह अटल सत्य है। हिंदू धर्म में नर और नारी दोनों को ही एक समान माना गया है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला कार्यवाहिका रश्मि वर्मा ने कहा कि आज हम विभिन्न जातियों में बटे हुए हैं जबकि देश को आजाद करने वाले क्रांतिकारियों ने कभी एक जाति के लिए बलिदान नहीं किया बल्कि पूरे हिंदू राष्ट्र के लिए अपनी कुर्बानियां दी हैं।अब आवश्यकता है कि अपनी जातियों के छोटे-छोटे सम्मेलन ना करके इसी प्रकार से विराट हिंदू सम्मेलन करें और सभी सनातनी हिंदू एक साथ खड़े होकर हिंदू राष्ट्र की स्थापना करें।राष्ट्रीय सेविका मंजुला उपाध्याय ने परिवारों को सुसंस्कारित बनाने पर जोर देते हुए कहा कि घर की महिलाओं को अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालने के लिए हर समय प्रयास करते रहना चाहिए क्योंकि बच्चे ही देश कर्णधार हैं।
सीतापुर से आए कवि रोहित विश्वकर्मा ने अपनी पंक्तियां प्रस्तुत करते हुए कहा कि "रहते जंगल में भक्तों घर कभी मीठे वो शबरी के यहां खाने को फिर से बेर मेरे राम आएंगे। हरदोई के कवि राजकुमार सिंह सुमन सिंह प्रखर में कहां की माटी कुटुंब पानी अमृत पवन जहां है प्राण है ऐसा देश हमारा जिसके कान-कान में भगवान है। इसी क्रम में कवि अनिल अनिकेत मैं अपनी कविता उच्चारण के मंत्र से बिगड़े बनते काम हाथ उठाकर बोलिए जय जय श्री राम सुन कर तालियां बटोरी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश वाल्मीकि ने तथा मंच का संचालन मनोज अग्निहोत्री ने किया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के विशेष संपर्क प्रमुख राजेश पटेल, बजरंग दल के जिला संयोजक विनीत वर्मा , समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ला, भाजपा नेता अशोक सिंह, विशाल जायसवाल , मातृशक्ति जिला संयोजिका रागिनी जायसवाल, जिला मार्ग प्रमुख एवं कार्यक्रम के संयोजक अनुज सिंह राजपूत , नगर कार्यवाह प्रभात शुक्ला , नगर संघ चालक संतोष शुक्ला, नगर समरसता प्रमुख गोविंद शुक्ला, कार्यक्रम के सह संयोजक आचार्य जितेंद्र कृष्ण मिश्र, सह नगर कार्यवाह अनुज दीक्षित, कमलेश द्विवेदी, अतुल शुक्ला, जितेंद्र सोनी , हरिपाल सिंह , वैभव छोटे प्रधान , सत्येंद्र एवं जिला प्रचारक कमलेश सहित सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समापन पर कार्यक्रम के संयोजक अनुज राजपूत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

