रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
मुर्गा लदे पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर,व्यापारी की मौत,फर्रुखाबाद में हादसा, दो बच्चे भी थे साथ, कानपुर ले जाते समय तोड़ा दम
फर्रुखाबाद में मुर्गा लदे एक पिकअप वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यापारी की मौत हो गई। यह हादसा कमालगंज थाना क्षेत्र के आमानाबाद के पास हुआ। मृतक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार उनके दो बच्चे भी घायल हो गए।मृतक की पहचान फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला गढ़ी मुरीद खां, भीकमपुरा निवासी आमिर खान (45) पुत्र नकी खान के रूप में हुई है। आमिर अपनी ससुराल आमानाबाद, थाना कमालगंज जा रहे थे। आमानाबाद गुमटी के पास सामने से आ रहे मुर्गा लदे पिकअप वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि आमिर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल कमालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि, कानपुर ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनके साथ मोटरसाइकिल पर बैठे उनके 15 वर्षीय बेटे समद खान और 11 वर्षीय बेटे आहाद खान भी टक्कर से उछलकर दूर जा गिरे।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अजब सिंह, बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार, कांस्टेबल सौरभ चौधरी, कांस्टेबल विनीत चौधरी और कांस्टेबल नफीस अहमद घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मृतक की पत्नी मेज़बी बेगम और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। समाजसेवी सैय्यद रिजवान अली,सभासद जयवीर सभासद फुरकान अहमद सभासद नौशाद अहमद आदि सैकड़ो लोग मगरिब नमाज जनाजा में शामिल है

