आई-पैक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर ममता बनर्जी का हस्तक्षेप निंदनीय:मंगल पाण्डेय
•ममता बनर्जी ने फ़ाइल छीनकर साबित कर दिया की उनकी सरकार भी संलिप्त है।•
मुकेश कुमार-स्टेट हेड-बिहार/झारखंड
पटना(बिहार)।स्वास्थ्य व विधि मंत्री तथा पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी मंगल पाण्डेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का केंद्रीय एजेंसियों के काम में दखल देना निंदनीय है।मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला तस्करी के मामले में ईडी की छापेमारी के दौरान आरोपी प्रतीक जैन के घर पंहुचकर वहां से अपने साथ फाइल छीनकर ले जाना सीधे-सीधे केंद्रीय जांच एजेंसी के काम को बाधित करना है।सुश्री बनर्जी का कन्सलटेंसी एजेंसीआई-पैक के कार्यालय व उसके संचालक प्रतीक जैन के घर ईडी की छापेमारी के दौरान पहुंचाना आरोपी को बचाने का प्रयास है।संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति का जांच एजेंसी के काम में इस तरह की दखलंदाजी असंवैधानिक व घोर आपत्तिजनक है।श्री पाण्डेय ने कहा कि एसआईआर से बौखलाई ममता बनर्जी दरअसल कुछ महीने बाद बंगाल में होने वाले चुनाव में सम्भावित हार से बेचैन है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को अपशब्द कहकर वे अपनी हताशा को उजागर कर रही हैं।सुश्री बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसियों के काम में दखल देकर जो किया है,वह जांच में बाधा डालना है।आई-पैक की जो फाइल लेकर वे गई हैं,उसे भी उन्हें लौटाना चाहिए। बंगाल का शासन संविधान और कानून से चलेगा, अराजकता से नहीं।