शैलेन्द्रसिंह बारडोली गुजरात
बारडोली न्यायालय के तीसरे एडिशनल डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश पी.टी राम ने ऐतिहासिक फैसला सुनायापीड़िता को न्याय दिलाने को कोर्ट मे मुकदमा चलाने वाले वकील जोली पारेख और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नीलेश पटेल ने आखिर में अपराधिकों सजा दिलाकर रहे
बारडोली न्यायालय ने यौन उत्पीड़न के अपराधी को बीस साल की सख़्त कैद की सजा सुनाई
2016 मे बनी घटना के समय पीड़िता की उम्र 15 साल 11 महीने ओर 28 दिन कीथी
उत्पीड़न के केस मे कोर्टने गवाहों ओर दस्तावेजी तथ्यों पर धवल मिस्त्री को दोषी ठहराया गया
हरियाणा राज्य के उच्च न्यायालय ने ऐसा मामले के फैसले के आधार पे निर्विवाद फैसला बारडोली न्यायालय के न्यायाधीश ने कडी सजा सुनाई
अपराधी धवल कुमार मिस्त्री को 20 साल की सजा के साथ पीड़िताको 6 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया
