लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
ब्रेजा कार से ले जा रहा था अवैध शराब, आलोट पुलिस ने दबोचा
आलोट पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ब्रेजा कार से शराब का परिवहन कर रहे एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा है। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर 8 जनवरी की रात करीब 9.15 बजे जीवनगढ़ मार्ग पर छत्री के पास नाकाबंदी कर सफेद रंग की ब्रेजा कार को रोका गया।तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 8 पेटी देशी प्लेन और 4 पेटी देशी मसाला शराब बरामद हुई। जब्त शराब की कुल मात्रा 108 बल्क लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई गई। पुलिस ने मौके से रामसिंह पिता नेपाल सिंह सोंधिया राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बर्डिया राठौर को गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ थाना आलोट में अपराध क्रमांक 13/2026 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस अवैध शराब के स्रोत और इसके पीछे सक्रिय नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई के दौरान शराब के परिवहन में प्रयुक्त ब्रेजा कार क्रमांक MP 43 CB 1635 भी जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब सात लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल और अनुविभागीय अधिकारी पल्लवी गौर के मार्गदर्शन में की गई। टीम में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उप निरीक्षक मनोज पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक विष्णुलाल लोहार सहित पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका
