*बान्दे पुलिस को अवैध अंग्रेजी/देशी महुआ शराब बिक्री करने की गिरप्तारी में मिली सफलता" थाना बांदे जिला-कांकेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही*
रिपोर्टर/उत्तम बनिक पखाजौर
पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री निखिल अशोक कुमार रखेचा के निर्देशन पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पखांजूर श्री राकेश कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन पर श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर श्री रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में अवैध अंग्रेजी/देशी महुआ शराब की ब्रिकी एवं परिवहन के रोकथाम एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत् दिनांक 09.01.2026 को ग्राम इरपानार में अलग-अलग जगह में दो व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने घर लाड़ी एवं होटल में अवैध रूप से अंग्रेजी एवं देशी महुआ शराब रखकर ब्रिकी कर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा हैं कि सूचना पर थाना बांदे पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी सचिन तरूवा पिता सपन तरूवा उम्र 34 वर्ष निवासी ईरपानार के घर लाड़ी से 14 नग हावर्ड 5000 बीयर एवं 4 नग पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की एवं आरोपी देबुनंदी पिता स्व शंकर नंदी उम्र 29 वर्ष निवासी (शक्तिनगर) इरपानार के कब्जे से 25 नग पौवा गोल्डन गोवा व्हिस्की एवं हाथ भट्ठी से बना देशी महुआ शराब को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया हैं आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत् कार्यवाही कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।