भूमि विवादों के निपटारे में कोताही बर्दाश्त नहीं,फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर दर्ज होगी FIR
मुकेश कुमार-स्टेट हेड-बिहार/झारखंड
बांका(बिहार)। बांका जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को भू-समाधान पोर्टल और भूमि विवाद से जुड़ी कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भूमि विवाद के मामलों का प्रभावी निष्पादन प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों और थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से जनता दरबार का आयोजन करें। जनता दरबार में प्राप्त होने वाले परिवादों पर केवल सुनवाई ही नहीं,बल्कि उनका ठोस निर्णय लेकर निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया है।बैठक में विभाग द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए कहा गया कि यदि जांच के दौरान कोई दस्तावेज प्रथम दृष्टया फर्जी पाया जाता है,तो उसे हल्के में न लें। ऐसे मामलों में भारतीय न्याय संहिता और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।राजस्व वसूली और कानूनी प्रक्रियाओं को तेज करने के लिए सभी थानों को नीलम पत्र वादों से संबंधित नोटिसों का तामिला समय पर करने का निर्देश दिया गया।एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने वारंट के क्रियान्वयन में तेजी लाने और बड़े बकायेदारों को गिरफ्तार करने का सख्त आदेश दिया है।इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारी(नीलम पत्र शाखा),पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय),सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
