हरदोई थाना मल्लावां पुलिस ने दहेज़ हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार भेजा जेल।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावा हरदोई/थाना क्षेत्र में 11 अगस्त को लिखाए गए दहेज़ हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को शिवकुमार सिंह पुत्र रजनू सिंह निवासी ग्राम अंटवा थाना सफीपुर जनपद उन्नाव द्वारा थाना मल्लावां पर तहरीर दी गयी कि जितेन्द्र उर्फ रानू सिंह पुत्र शिशुपाल, सरिता पत्नी जितेन्द्र निवासी पुरवा हेमा थाना सहायल जनपद औरेया सहित 07 अभियुक्तों द्वारा दहेज की मांग को लेकर वादी की पुत्री के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया गया जिससे वादी की पुत्री को ससुराल मोहबतपुर थाना मल्लावां मे विपिन पुत्र महेंद्र पाल आदि लोगो ने प्रताड़ित किया था जिससे मेरी पुत्री फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके संबंध में थाना मल्लावां पर आरोपियों के वितुद्ध दहेज़ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी।थाना मल्लावां मे तैनात एसआई आकाश शर्मा और पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग में नामजद जितेन्द्र उर्फ रानू सिंह पुत्र शिशुपाल और सरिता पत्नी जितेन्द्र निवासी पुरवा हेमा थाना सहायल जनपद औरेया को गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी है।